जलगांव@ पुष्पक ट्रेन दुर्घटना में १२ की मौत
@ लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को दूसरी ट्रेन ने कुचला:12 की मौत,40 घायल,आग की अफवाह फैली,लोग कूदकर ट्रैक पर खड़े थे
जलगांव,22 जनवरी 2025(ए)। महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम 4ः42 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। यहां पाचोरा स्टेशन के पास माहेजी और परधाड़े के बीच पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली। इस दौरान किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन रुकी और घबराए यात्री कूद गए। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया।
जलगांव एसपी ने 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है। जबकि विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रय कराले ने पीटीआई को 12 शव सिविल अस्पताल भेजे जाने की जानकारी दी।
40 पैसेंजर्स के घायल होने की खबर है। सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिवीजन के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जहां घटना हुई, उस जगह पर शार्प टर्न था। इस वजह से दूसरे ट्रैक पर बैठे पैसेंजर्स को ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं लगा। यही वजह रही कि कर्नाटक एक्सप्रेस से इतनी बड़ी संख्या में लोग कुचले गए।
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल निला ने बताया, भुसावल से मेडिकल रिलीफ ट्रेन निकल चुकी है। घटनास्थल मुंबई से 400 किलोमीटर दूर है।
ब्रेक लगने पर ट्रेन के पहिए से निकला था धुआं
गाड़ी नंबर 12627 कर्नाटक एक्सप्रेस बेंगलुरु से नई दिल्ली जा रही थी। जबकि पुष्पक एक्सप्रेस (12533) लखनऊ से मुंबई जा रही थी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच के अंदर ‘हॉट एक्सल या ‘ब्रेक-बाइंडिंग (जैमिंग)’ के कारण चिंगारी उठी और कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने जंजीर खींची और उनमें से कुछ नीचे कूद गए।
अफवाह फैलाने वाले का पता लगाया जाएगा
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने जलगांव रेल हादसे पर कहा, हमने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। लखनऊ जंक्शन पर इमरजेंसी बूथ है, वहां भी लोग जानकारी ले सकते हैं। अफवाह किसने फैलाई और किस तरह की अफवाह थी, यह जांच के बाद ही पता चलेगा।
मरने वालों की संख्या बढ़ढ़कर 12 हुई
हादसे में मरने वालों की संख्या 11 से बढ़कर 12 हो गई है। विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रय कराले ने पीटीआई-भाषा को बताया कि 12 शवों को पास के सिविल अस्पताल भेजा गया, जबकि छह से सात लोग घायल हो गए।
पीडि़त परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करें
मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘महाराष्ट्र के जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफ़वाह से कई लोगों की मृत्यु की ख़बर बेहद पीड़ादायक है। बहुत से लोग घायल भी हुए हैं। पीडि़तों के शोकाकुल परिजन के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं,दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए हम प्रार्थना करते हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार व प्रशासन से अनुरोध है कि पीडि़तों को त्वरित व उचित मुआवजा दिया जाए व अफ़वाह फैलाने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे दुःख की इस घड़ी में पीडि़त परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करें।’
क्या पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी? जलगांव हादसे पर खड़गे ने की मांग
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग की अफवाह के बाद हुए रेल हादसे में कई लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा पीडç¸त परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम एक ट्रेन में आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतर गए कुछ यात्री पास की पटरी पर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गये और इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई।
