कोरबा,22 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। यातायात पुलिस एवं थाना बागों पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर एवं यातायात एवं क्राइम प्रभारी रविंद्र कुमार मीना (भा.पु.से.) के नेतृत्व में सड़क मित्रों को प्रशिक्षण , स्कूली बच्चों एवं आम जनता को सड़क सुरक्षा एवं प्राथमिक उपचार की जानकारी देने हेतु आज दिनांक 22/1/2024विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. उमाशंकर (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोंडी-उपरोड़ा) द्वारा प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण एवं जानकारी दिया गया।इस कार्यक्रम मे श्री दिनेश लाल (लॉक शिक्षा अधिकारी, पोंडी-उपरोड़ा) भी उपस्थिति थे। कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता प्रदान करने और सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
सड़क मित्रों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया
सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायलों की त्वरित सहायता के लिए प्राथमिक उपचार, सीपीआर (ष्टक्कक्र), रक्तस्राव रोकने, घावों पर पट्टी लगाने और आपातकालीन सहायता बुलाने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। सड़क मित्रों को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा उपायों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि वे सड़क पर दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने में सहयोग कर सकें।
स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा एवं प्राथमिक उपचार की जानकारी दी गई
बच्चों को सड़क पार करने के सही तरीके, जेब्रा क्रॉसिंग के उपयोग, ट्रैफिक सिग्नलों के महत्व और गति सीमा के पालन के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें आपातकालीन सहायता सेवाओं (108 – एम्बुलेंस, 112 – पुलिस) को सूचित करने की प्रक्रिया भी सिखाई गई। सड़क मित्रों को प्रोत्साहित करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट वितरित किए गए।
