सूरजपुर,@धान खरीदी संबंधित मामलों पर जिला प्रशासन कर रहा लगातार कार्यवाही

Share


सूरजपुर,22 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा धान खरीदी सम्बंधित मामलों पर निरतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज राजस्व विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए बसदेई समिति अंतर्गत धान न पाए जाने पर किसान द्वारा रकबा समर्पण करवाया गया।
गौरतलब है कि बसदेई समिति अंतर्गत आवेदक पुनिराम आ. गोकुल द्वारा 102 मि्ंटल का टोकन कटवाया गया था परंतु टीम द्वारा मौके पर जाँच की गई तो धान नही पाया गया। ऐसे में किसान द्वारा जानकारी दी गई उसके द्वारा टोकन नहीं कटवाया गया बल्कि उसके एवज में किसी बिचौलिए द्वारा टोकन कटवाया गया है और उनके पास केवल 6 मि्ंटल धान ही है जो उनके उपभोग के लिए है। ऐसे में राजस्व विभाग की टीम द्वारा 100 मि्ंटल धान का रकबा समर्पण कराया गया


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply