सूरजपुर,@जिला अस्पताल के सभाकक्ष में शिशु संरक्षण माह का हुआ शुभारंभ

Share

सूरजपुर,21 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कलेक्टर एस जयवर्धन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 कपिल देव पैकरा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ0 अजय मरकाम, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ0 हर्षवर्धन शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ0 प्रिंस जायसवाल, जिला टीकाकरण शाखा के अधिकारी / कर्मचारियों तथा शिशुवती माताओं व बच्चों की उपस्थिति में जिला अस्पताल के सभाकक्ष में शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए तथा 06 माह से 05 वर्ष के बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की दवा पिलाकर किया गया जिले में शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम दिनांक 21 जनवरी से 21 फरवरी 2025 तक चलाया जाएगा इस कार्यक्रम में समस्त 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए तथा आयरन की दवा पिलाई जाएगी एवं अति कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भेजकर पोषण आहार एवं व्यवहार की जानकारी दी जावेगी। अभियान के दौरान 06 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रातः 09 बजे से शांय 04 बजे तक प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को सेवा प्रदाय की जावेगी, इस कार्यक्रम की निगरानी राज्य, जिला तथा विकास खण्ड स्तर से किया जावेगा ताकि एक भी बच्चा दवा पीने से छूटे नहीं। उपस्थित समारोह में कलेक्टर श्री एस0 जयवर्धन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि उक्त कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दें तथा इस कार्यक्रम को सफल बनावें।


Share

Check Also

जशपुर@ मजदूरी के पैसे से सीने पर बनवाया सीएम विष्णुदेव साय का टैटू

Share जशपुर,21 जनवरी 2025 (ए)। कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर गांव के किसान रामलखन चौहान …

Leave a Reply