प्रयागराज@महाकुंभ के भण्डारा में शामिल हुए गौतम अडानी

Share

इंफोसिस की मालकिन सुधा मूर्ति भी पहुंचीं
प्रयागराज,21 जनवरी 2025 (ए)।
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला, जो 13 जनवरी से शुरू हुआ, में श्रद्धालुओं की विशाल भीड़ जमा हो रही है। संगम तट पर लाखों लोग स्नान कर आस्था की गहरी अनुभूति प्राप्त कर रहे हैं। इस विशेष अवसर पर गौतम अडानी, अडानी ग्रुप के चेयरमैन, भी महाकुंभ में पहुंचे हैं। इससे पहले, सुधा मूर्ति, जो राज्यसभा सांसद और नारायण मूर्ति की पत्नी हैं, मेला में पहुंच चुकी है और वहां परेड मैदान के महाराजा टेंट में ठहरी है।
गौतम अडानी ने भंडारा सेवा में बनाया महाप्रसाद,लोगों को खिलाया भी
संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के भव्य आयोजन में अदाणी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अदाणी मंगलवार को पहुंचे। महाकुंभ नगर के सेक्टर नंबर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी शिविर पहुंचने पर गौतम अदाणी का स्वागत किया गया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रही। स्वागत के बाद गौतम अदाणी सेक्टर 19 इस्कॉन पहुंचे, जहां उन्हें महाप्रसाद बनाते हुए देखा गया। महाकुंभ में इस्कॉन और अदाणी ग्रुप मिलकर रोजाना लाखों लोगों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को मशहूर उद्योगपति गौतम अदाणी खुद प्रयागराज के इस्कॉन पंडाल में भंडारा सेवा में हिस्सा लिए।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ परमाणु क्षमता बढ़ाने की तैयारी में है भारत

Share नई दिल्ली,18 अप्रैल 2025 (ए)।भारत सरकार विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए परमाणु …

Leave a Reply