नई दिल्ली@ बढ़ गए पेट्रोल और डीजल के दाम

Share

नई दिल्ली,20 जनवरी 2025(ए)। सुबह-सुबह आम आदमी को एक बार फिर महंगाई का मार लगी है। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में खाने-पीने के चीजों के दाम तो दूर अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। इसी बीच अब पाकिस्तान की जनता को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। वहां की सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इस संबंध में पाकिस्तान सरकार के वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है।


Share

Check Also

प्रयागराज@400 कर्मचारियों के बॉस,40 लाख सैलरी छोड़ महाकुंभ में

Share धूनी रमाए एमटेक बाबाप्रयागराज,21 जनवरी 2025(ए)। महाकुंभ में आए दिगंबर कृष्ण गिरि, जिन्हें एमटेक …

Leave a Reply