@ कैमरे के सामने जाहिर की नारागजी
प्रयागराज,20 जनवरी 2025(ए)। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेले का आगाज हो गया है। जिसका समापन 26 फरवरी, 2025 को होगा। इस भव्य मेले देश -विदेश से लाखों करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। इस पर्व में दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु, साधु-संत और योगी शामिल हुए। वहीं इस बीच महाकुंभ में कुछ ऐसे चेहरे भी नजर आए जो सोशल मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। जिसे लेकर लोगों के बीच भी खूब चर्चा हो रही है। लेकिन अब वे इससे तंग आ चुके हैं और अब कैमरे के सामने आने से बच रहे हैं।
इनमें सबसे पहले नाम आता है साध्वी हर्षा रिछारिया का। हर्षा निरंजनी अखाड़े की छावनी में रथ पर नजर आई थीं, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई, लेकिन अब हर्षा ने
परेशान होकर महाकुंभ छोड़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर फूट-फूटकर रोते हुए ट्रोलर्स पर गंभीर आरोप लगाए।
माला बेचने वाली मोनालिसा
दूसरी ओर, माला बेचने वाली मोनालिसा को यूट्यूबर्स और भीड़ ने इतना परेशान कर दिया कि उसने मास्क और चश्मा पहनकर बाहर निकलना शुरू कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोनालिसा को धमकियां भी मिलीं, जिसके चलते उसे महाकुंभ छोड़ना पड़ा।
चिमटा वाला बाबा ने यूट्यूबर को पीटा
वहीं, चिमटे वाले बाबा का गुस्सा भी
चर्चा का विषय बना हुई है। एक यूट्यूबर से हुई बहस के बाद बाबा ने नाराज होकर उसे कान पर मार दिया। बाबा ने आरोप लगाया कि यूट्यूबर्स और मीडिया ने उनकी छवि खराब की है। इसी बीच, आईआईटीयन बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह उर्फ मसानी गोरख की भी हरकतें चर्चा में हैं। जूना अखाड़ा ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि वह साधु नहीं हैं और अखाड़े का नाम खराब कर रहे थे, उन्हें अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है।
आलोचनाओं का सामना करना मुश्किल
महाकुंभ में आए इन चेहरों ने पहले सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन अब उनकी परेशानियां भी सामने आ रही हैं। यह घटना बताती है कि शोहरत के साथ जिम्मेदारियों और आलोचनाओं का सामना करना कितना मुश्किल हो सकता है।
Check Also
जम्मू@ रहस्यमय मौतों की संख्या बढ़कर 17 हुई
Share झरने को किया गया सीलजम्मू,20 जनवरी 20265 (ए)। जम्मू-कश्मीर के एक बुधल गांव में …