अंबिकापुर,@कीटनाशक सेवन की विवाहिता ने तोड़ा दम

Share

अंबिकापुर,20 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कीटनाशक का सेवन की विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतिका फुलमेत पति दिनेश रजवार 36 वर्ष दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम रकेली की रहने वाली थी। 14 जनवरी की रात को वह भोजन करके सोने के लिए चले गई थी। 15 जनवरी को सुबह 8 बजे तक जब नहीं उठी तो उसके ससुर आसन राजवाड़े ने दूसरी बहू सोनमेत को उसे देखने के लिए कहा। सोनमेत जब कमरे में गई तो कीटनाशक का गंध आ रहा था। स्वजन उसे संजीवनी 108 से दरिमा स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए, यहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद रिफर करने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, 19 जनवरी को अपरान्ह 3.20 बजे वह दम तोड़ दी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करके मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया है।


Share

Check Also

जशपुर@ मजदूरी के पैसे से सीने पर बनवाया सीएम विष्णुदेव साय का टैटू

Share जशपुर,21 जनवरी 2025 (ए)। कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर गांव के किसान रामलखन चौहान …

Leave a Reply