पति से बोली साथ में रहना है तो दो एक करोड़
कानपुर, 19 जनवरी 2025(ए)। कानपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी ने अपने ही पति से एक करोड़ रुपये की मांग की है। यह मामला चौंकाने वाला है क्योंकि आमतौर पर दहेज के मामले दूल्हे पक्ष से जुड़े होते हैं, लेकिन यहां पत्नी ने पति के सामने यह शर्त रख दी है। दरअसल, कानपुर के एक स्कूल के संचालक बजरंग भदौरिया ने अपनी पत्नी लक्षिता सिंह और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पति का कहना है कि उनकी पत्नी ने उनसे शर्त रखी है कि अगर वह उसके साथ रहना चाहता है, तो उसे एक करोड़ रुपये चाहिए। यह शर्त पत्नी ने अपनी सरकारी नौकरी लगने के बाद रखी। पति का आरोप है कि नौकरी लगने के बाद उसकी पत्नी ने अपना व्यवहार बदल लिया है और वह अब अपने पिता के घर रहने चली गई है।
Check Also
प्रयागराज@400 कर्मचारियों के बॉस,40 लाख सैलरी छोड़ महाकुंभ में
Share धूनी रमाए एमटेक बाबाप्रयागराज,21 जनवरी 2025(ए)। महाकुंभ में आए दिगंबर कृष्ण गिरि, जिन्हें एमटेक …