नई दिल्ली@ सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का एक और तोहफा

Share

अब फ्र ी में इन लग्जरी ट्रेनों में करेंगे सफर
दो दिन पहले ही 8वें वेतन आयोग को दी थी मंजूरी
नई दिल्ली¸,19 जनवरी 2025(ए)।
8वें वेतन आयोग को मंजूरी देने के 48 घंटे के अंदर मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को एक और तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को रुभ्ष्ट के तहत वंदे भारत एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस जैसी लग्जरी ट्रेनों में सफर की सुविधा दे दी है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सभी लेवल के सरकारी कर्मचारी अब अपनी अवकाश यात्रा रियायत का लाभ उठा सकते हैं।
सरकारी कर्मचारियों के पास अब कुल 385 ट्रेनों में यात्रा करने का विकल्प है, जिसमें 136 वंदे भारत , 97 हमसफर और 8 तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों को देश के सभी क्षेत्रों में एलटीसी यात्रा बुकिंग के लिए ग्लोबल लेवल ट्रेवेल की सुविधा उठा सकते हैं।सरकारी कर्मचारियों की पात्रता के अनुसार, एलटीसी के तहत तेजस एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा की इजाजत मलेगी। केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को एलटीसी का फायदा उठाने पर यात्राओं के लिए टिकट पर किया गया खर्च भी वापस मिल जाता है।


Share

Check Also

प्रयागराज@400 कर्मचारियों के बॉस,40 लाख सैलरी छोड़ महाकुंभ में

Share धूनी रमाए एमटेक बाबाप्रयागराज,21 जनवरी 2025(ए)। महाकुंभ में आए दिगंबर कृष्ण गिरि, जिन्हें एमटेक …

Leave a Reply