कटनी¸,19 जनवरी 2025(ए)। एमपी के कटनी जिले से हैरान कर देने वाला मामला समाने आया है। कटनी पुलिस कस्टडी से भागी महिला कैदी को खोजने पुलिस बाबा बागेश्वर के शरण में पहुंच गयी। कैदी को जब पुलिस खोजने में असफल हुई तो पंडित धीरेंद्र शास्त्री से अर्जी लगाने पहुंच गई। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी बाबा से अर्जी लगाते हुए नजर आ रहे है महिला पुलिसकर्मी बता रही है कि बाबा जी दिल्लगी पारधी भाग गई है। इस बात को सुनकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री हंसते हुए नजर आ रहे हैं। फिर आरआई संध्या सिंह ने शास्त्री को आगे बता रही है कि दिल्लगी एक अपराधी है जो इन्हें चकमा देकर भाग गई है। इस पर धीरेंद्र शास्त्री भी चौंक गए।
