एक-एक श्रद्धालुओं की होगी गिनती
प्रयागराज,18 जनवरी 2025 (ए)। महाकुंभ 2025 में दुनिया का सबसे बड़ा हेडकाउंट होगा जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा। अब तक इनकी संख्या की गिनती करने की कोई सटीक तकनीक नहीं थी।एआई कैमरों से श्रद्धालुओं की एक-एक गिनती की जाएगी। इस तकनीक से 95 प्रतिशत तक सटीक अनुमान लगाया जा सकेगा। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का अनुमान 45 करोड़ है।
Check Also
जम्मू@ रहस्यमय मौतों की संख्या बढ़कर 17 हुई
Share झरने को किया गया सीलजम्मू,20 जनवरी 20265 (ए)। जम्मू-कश्मीर के एक बुधल गांव में …