अंबिकापुर@कृषि छात्रों ने विा मंत्री ओपी चौधरी को घेरा,वैकेंसी की मांग कर की नारेबाजी

Share

अंबिकापुर,18 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ के वामंत्री ओपी चौधरी शनिवार को सरगुजा प्रवास पर थे। ये स्वामित्व योजना के तहत आयोजित अधिकार अभिलेश का वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान विा मंत्री ओपी चौधरी को एग्रिकल्चर व हॉर्टिकल्चर के पास हाउट छात्रों ने घेर लिया और वैकेंसी निकालने की मांग करते हुए नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि पिछले 8 वर्षों से कृषि विभाग में कोई भर्ती नहीं हुई है, जिससे कृषि की पढ़ाई कर चुके युवा बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। छात्रों ने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर जल्द वैकेंसी निकालने की अपील की। इस दौरान जब छात्रों ने अपनी समस्याएं रखीं तो विा मंत्री ने उन्हें घर पर आकर उद्यानिकी सीखने की सलाह दी, जिससे छात्र और अधिक नाराज हो गए। छात्रों ने जमकर नारेबाजी करते हुए वैकेंसी की मांग की। इस दौरान मंत्री के सुरक्षा में लगे पुलिस बल ने छात्रों को संभाला और मंत्री को सुरक्षा घेरे में लेकर बाहर गई।


Share

Check Also

गरियाबंद@ सुरक्षा बलों ने महिला समेत 2 नक्सलियों को मार गिराया

Share भारी मात्रा में हथियार बरामदगरियाबंद,20 जनवरी 2025 (ए)। छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर स्थित कुल्हाड़ी घाट …

Leave a Reply