अमृतसर , 21 जनवरी 2022 (ए)। अबू धाबी में ड्रोन हमले में मारे गए दो भारतीयों का पार्थिव शरीर शुक्रवार को पंजाब पहुंचा. हरदेव सिंह (35) और हरदीप सिंह (28), और एक पाकिस्तानी नागरिक, अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के सभी कर्मचारी मारे गए और छह अन्य संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी के हवाई अड्डे के पास संदिग्ध ड्रोन हमलों में घायल हो गए। हमलों का दावा यमन के हूती विद्रोहियों ने किया था। अधिकारियों ने बताया कि हरदेव सिंह का पार्थिव शरीर पंजाब के मोगा जिले के बाघा पुराना गांव ले जाया जा रहा है, जबकि हरदीप सिंह का शव उनके पैतृक गांव महिसमपुर पहुंच गया है, जो यहां से करीब 35 किलोमीटर दूर है. गमगीन कनुप्रिया कौर ने अपने पति हरदीप सिंह का पार्थिव शरीर ग्रहण किया। यहां के गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से शव गांव लाने वाले परिवार के एक रिश्तेदार राजबीर सिंह ने बताया कि कनाडा से गुरुवार को भारत आई कौर की शादी नौ महीने पहले हुई थी.राजबीर सिंह ने कहा कि हरदीप सिंह को 19 जनवरी को भारत लौटना था और फिर कनाडा जाना था, लेकिन किसी को भी उसकी बदकिस्मती के बारे में नहीं पता था।
Check Also
जयपुर@ जिस आईपीएस को झारखंड में चुनाव ड्यूटीपर होना था,वे जयपुर में चाय पार्टी करते मिले
Share जयपुर,13 नवम्बर 2024 (ए)। चुनाव आयोग ने राजस्थान के एक आईपीएस अधिकारी को निलंबित …