सूरजपुर,@एसबीआई और सूरजपुर पुलिस ने किया साइबर जागरूकता कार्यक्रम

Share


नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया अवेयर,डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने बताया फ्रॉड से कैसे बचे…

सूरजपुर,17 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक और सूरजपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम शुक्रवार,17 जनवरी 2025 को संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। यहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस दौरान डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने भी साइबर जागरूकता पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम में आए कलाकार रथ के साथ नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते हुए बढ़े मनमोहक रूप से साईबर धोखाधड़ी के प्रति लोगों को जागरूक लोगों को साइबर फ्रॉड के प्रति सजग किया।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने कहा कि, साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए सूरजपुर पुलिस लगातार विभिन्न माध्यमों से जिलेवासियों को जागरूक करने में लगी हुई है। इस कैम्पेंन का मुख्य उद्देश्य लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाना है। साइबर ठग तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को अपने झांसे में लेकर साइबर फ्रॉड करते हैं। लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर क्राइम कैसे होता है उसके बारे में जानकारी दी गई,साथ ही बचाओ के उपाय भी बताए। उन्होंने कहा कि पुलिस और बैंकों के साथ मिलकर साइबर फ्रॉड रोकने और इन्वेस्टिगेशन करने में आसानी होगी। इसलिए इसके प्रति लोगों को जागरूक करने यह आयोजन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसबीआई सूरजपुर के शाखा प्रबंधक पियुस विजयवर्गीय व कलेक्ट्रेट ब्रांच के शाखा प्रबंधक चांदनी सिंह, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीणजन मौजूद रहे।


Share

Check Also

GHATATI-GHATANA PAPER 13 APRIL 2025

Share GHATATI-GHATANA PAPER 13 APRIL 2025Download Share

Leave a Reply