अंबिकापुर,17 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। क्षेत्र की खराब सडकों की सुधार के लिए कांग्रेस नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवाई में सिंगिटाना मोड़ पर ग्रामीणों ने चक्काजाम किया। कांग्रेस के चक्काजाम जाम के बाद सडको की मरम्मत का काम शुरू हो गया है।
लखनपुर मुख्यमार्ग से सिंगिटाना को जोडऩे वाली सडक सहित ग्राम पंचायत सलका ,सिंगीटाना,अमलबीठी ,इरगवा के ग्रामीणों ने जर्जर सडक का सुधार न होने पर चक्काजाम का अल्टीमेटम दिया था। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के लोग सडक पर जमा होकर नारेबाजी करने लगे। चक्काजाम की सूचना पर मौके पर पहुचे विभागीय अधिकारियों ने जल्द सडक बनवाने का आश्वासन देते हुए कार्य भी प्रारंभ करा दिया ।ज्ञात हो कि पूर्व में भी सितंबर में ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम किया गया था लेकिन आश्वासन के बाद भी रिपेयरिंग का कार्य नहीं किया गया था,इस दौरान ,सूरज सिंह ,अंशु गुप्ता, तरण बाबरा,प्रिंस विश्वकर्मा, आशीष शील,ज्ञान तिवारी,जयफल,नंदू,अजीत ,हरिश्चंद्र, ताराचंद,लक्ष्मण ,सतीश, कृष्णा, बलराम,बृजेश , भानु , अंबिका ,सत्यनारायण ,श्याम पोरते ,शुभम् गुप्ता उपस्थित थे।
