इटावा,@ सड़क पर बिखरे पड़े मिले नोट ही नोट

Share

लोगों में लूटने की दिखी होड़
इटावा,17 जनवरी 2025 (ए)।
इटावा में एक बाइक सवार की जेब से हजारों रूपये सड़क पर गिर पड़े। वाहनों की आवाजाही से सड़क पर नोट उड़ते दिखाई दिए. जिसे देख आसपास खड़े लोग और वाहन चालक उठाने के लिए दौड़ पड़े. सड़क पर नोटों का उड़ना और उन पर लोगों का टूटने का वाक्या पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.
बताया जा रहा है कि सड़क पर करीब 40 से 50 हजार रूपये के पांच पांच सौ के नोट किसी व्यक्ति के गिर पड़े थे. जोकि लोगों में लूटने की होड मच गई. हालांकि अब यह पता नहीं चल सका कि आखिर वो रूपये किस व्यक्ति थे. घटना भरथना क्षेत्र के कस्बा आजाद नगर की बताई जा रही है. घटना सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक भरथना के मोहल्ला आजाद रोड अर्बन बैंक के पास गुरुवार की दोपहर करीब सवा 2 बजे सड़क पर पांच पांच सौ के नोटों को उड़ता देख लोगों में अफरा तफरी मच गई. नोट उठाने के लिए लोग बीच सड़क पर टूट पड़े.
ऐसा बताया जा रहा है कि किसी अनजान शख्स की जेब से बीच सड़क पर करीब 40, 50 रुपए के नोट गिर पड़े. वैसे तो उन रुपयों पर किसी की नजर नहीं पड़ी, लेकिन जैसे ही तेज ई-रिक्शा मोटरसाइकिल आवाज आई कर रहे थे इस दौरान नोट सड़क में सड़क पर हवा में उड़ने लगे जिसे देख आसपास के लोग उन रूपों पर टूट पड़े यहां तक कि दुकानदार, बाइक सवार, ट्रैक्टर चालक भी उन नोटों को उठाने में जुटे दिखाई दिए.


Share

Check Also

नईदिल्ली@ इन हस्तियों को पद्म विभूषण

Share नईदिल्ली,25 जनवरी 2025 (ए)। केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार …

Leave a Reply