बिलासपुर@ हाईकोर्ट के एडिशनल और डिप्टी एडवोकेट जनरल ठगी का शिकारऑनलाइन ठगों ने किया धोखाधड़ी

Share

बिलासपुर 16 जनवरी 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के एडिशनल एडवोकेट जनरल सुनील काले और डिप्टी एडवोकेट जनरल विनय पाण्डेय ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए हैं। यह मामला प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान रूम बुकिंग के नाम पर ठगों द्वारा की गई धोखाधड़ी का है। चकरभाठा पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।डिप्टी एडवोकेट जनरल के निजी सहायक ने चकरभाठा थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, ठगों ने महाकुंभ के दौरान रूम बुकिंग के लिए फर्जी वेबसाइट का सहारा लिया और दोनों अधिकारियों से धनराशि की ठगी कर ली। चकरभाठा पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और ठगों की पहचान करने के लिए प्रयासरत है। इस घटना ने एक बार फिर ऑनलाइन ठगी के खतरे को उजागर किया है, और यह स्पष्ट किया है कि आजकल के डिजिटल युग में किसी भी ऑनलाइन लेन-देन को लेकर सतर्क रहना बेहद जरूरी है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply