पथ विक्रेताओं के लिए जागरूकता और आवेदन शिविर का आयोजन

Share

सूरजपुर,15 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। नगर पंचायत प्रतापपुर के द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता एवं आवेदन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पथ विक्रेताओं को योजना की जानकारी दी गई और मौके पर ही उनके आवेदन जमा किए गए। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का उद्देश्य पथ विक्रेताओं को विाीय सहायता प्रदान कर उनके व्यवसाय को सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत पात्र पथ विक्रेताओं को पहली बार में 10,000 तक का बिना गारंटी का ऋण उपलध कराया जाता है, जिसे आसान किस्तों में चुकाया जा सकता है। उसके बाद 20,000/- और तीसरे ऋण के रूप में उन्हें 50,000 का ऋण उपलध कराया जाता है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी यूसुफिया एक्का ने पथ विक्रेताओं को योजना के लाभ, आवेदन प्रक्रिया और ऋण के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया।
श्रीमती एक्का ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पथ विक्रेताओं के लिए एक बड़ा अवसर है। इससे उन्हें अपने व्यवसाय को बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। हम अधिक से अधिक पथ विक्रेताओं तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। शिविर में पथ विक्रेताओं ने भाग लिया और अपने आवेदन जमा किए। यह भी सुनिश्चित किया गया कि जो पथ विक्रेता शिविर में उपस्थित नहीं हो पाए, वे नगर पंचायत कार्यालय में जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
यह पहल पथ विक्रेताओं को सशक्त बनाकर आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


Share

Check Also

जशपुरनगर@सेवानिवृत्ति पर प्रधान पाठक को सम्मानित कर प्रदान किया गया पेंशन अदायगी आदेश

Share जशपुरनगर,28 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। कांसाबेल के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को अपने …

Leave a Reply