अम्बिकापुर,@धान के स्टॉक में मिली कमी, धान खरीदी प्रभारी और ऑपरेटर निलंबित

Share


जिले के विकासखण्ड मैनपाट अंतर्गत धान उपार्जन केन्द्र खड़गांव के धान खरीदी प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर को धान के स्टॉक में हेराफेरी करने पर कड़ी कार्रवाई

अम्बिकापुर,15 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। उप आयुक्त एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं अंबिकापुर ने बताया कि धान खरीदी केंद्र खड़गांव का भौतिक सत्यपान 14 जनवरी 2025 को खाद्य अधिकारी सरगुजा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें धान का स्टॉक 2291.20 मि्. कमी पाई गई। शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाने के इस मामले में कलेक्टर सरगुजा के नीरेश पर धान खरीदी प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिल भगत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि धान खरीदी प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिल भगत को तत्काल निलंबित कर धान उपार्जन केन्द्र खड़गांव का प्रभार धान खरीदी हेतु दामोदर प्रसाद कुबंज को दिया जाता है तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर की व्यवस्था आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. राजापुर के प्राधिकृत अधिकारी एवं समिति प्रबंधक अशोक सिदार तत्काल व्यवस्था करने निर्देशित किया गया है जिससे कि धान खरीदी कार्य प्रभावित न हो।


Share

Check Also

सूरजपुर@माध्यमिक शाला पतरापाली में राष्ट्रीय बालिका दिवस का किया गया आयोजन

Share सूरजपुर,24 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। रामानुजनगर के माध्यमिक शाला पतरापाली में राष्ट्रीय बालिका दिवस का …

Leave a Reply