कर्नाटक में हटा वीकेंड कफर््यू
नई दिल्ली, 21 जनवरी 2022 (ए)। भारत में शुक्रवार को एक दिन में कोविड-19 के 3,47,254 नए मामले सामने आए. संक्रमण के कुल मामलों में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के 9,692 मामले भी शामिल हैं. इसी को देखते हुए विभिन्न राज्यों ने अपने यहां स्थिति को देखते हुए अलग-अलग कदम उठाए हैं. तमिलनाडु की एमके स्टालिन सरकार ने 23 जनवरी को पूरे राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है. गुरुवार को राज्य में 28,561 नए मामले सामने आए थे और 39 लोगों ने दम तोड़ दिया था. गुरुवार तक, सक्रिय मामलों की संख्या 1,79,205 थी और कुल मामलों संख्या बढ़कर 30,42,796 हो गई. नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 37,112 हो गई है. वहीं कर्नाटक सरकार ने अहम कदम उठाते हुए वीकेंड कफर््यू को हटा दिया है. अब से राज्य में सिर्फ नाइट कर्फ्यू होगा. बेंगलुरु शहरी स्कूल और कॉलेज को छोड़कर सभी जिले खोले जाएंगे क्योंकि बेंगलुरु शहर को छोड़कर बाकी जगह पॉजिटिविटी रेट कम है.
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …