Breaking News

अंबिकापुर@क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,15 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले सटोरियों के ठिकाने पर सोमवार की रात कोतवाली पुलिस ने दबिश दी थी। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं मुख्य आरोपी फरार हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर में चल रहे सट्टेबाजी का मुख्य आरोपी सुधीर गुप्ता अपने निवास में लुक छिपकर रह रहा है। पुलिस टीम ने मामले में मुख्य मास्टरमाइंड आरोपी सुधीर गुप्ता की घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम सुधीर गुप्ता आत्मज रामलखन गुप्ता 38 वर्ष निवासी सदर रोड़ सरगुजा साईकल स्टोर के पास अंबिकापुर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से प्रकरण में जप्त अलग-अलग धारकों का एटीएम, पासबुक, चेक बुक, मोबाइल सीम, आधार कार्ड की मूल प्रति व छायाप्रति के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर पूर्व मे गिरफ्तार आरोपियों के साथ मिलकर ऑनलाईन सट्टा खेलने व खेलवाने का काम करना सहित अवैध धन के आदान प्रदान हेतु फर्जी खाता खोलवाकर आपराधिक षडय़ंत्र करने का अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध छाीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7, 8 एवं 336(3), 338, 61(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
बता दें आरोपी सुधीर गुप्ता के घर से जप्त विभिन्न बैंको का एटीएम कार्ड 234 नग, विभिन्न कंपनी का केवल सिम 77 नग, विभिन्न बैंकों का चेक बुक 78 नग, विभिन्न कम्पनी का मोबाईल सिम लगा 73 नग, विभिन्न बैंकों का पास बुक 81 नग, विभिन्न यूपीआई का बार कोड स्कैनर 08 नग, में से अभी तब 30 बैंक खातों का संबंधित बैंकों से जानकारी प्राप्त करने पर लगभग 15 करोड़ रूपये का ऑनलाईन ट्राजेक्शन किया जाना पाया गया है एवं अन्य बैंकों से जानकारी अप्राप्त है। प्रकरण में आरोपीगण द्वारा उक्त बैंक खातों के माध्यम से बड़े पैमाने पर ऑनलाईन सट्टा के माध्यम से करोडो रूपये का लेन देन किया जाना पाया गया है।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply