राजा मुखर्जी-
कोरबा 21 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। टीपी नगर में स्थित पाल्म मॉल में संचालित ओएनसी पब में विगत दिनों कांग्रेस संगठन से जुड़े युवा नेता अमित शर्मा और उसके भाई व मित्र के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी अब..तक नहीं की गई है। पीçड़त अमित शर्मा निवासी सर्वमंगला नगर और उसके भाई तथा मित्र के साथ 2 जनवरी की रात ओएनसी पब के बाउंसरों द्वारा बाहर से गुंडे बुलाकर बेस बैट, बेल्ट आदि से लगभग 10 लोगों के द्वारा मारपीट किया गया थढ्ढ। इस मारपीट में अमित और उसके भाईयों को गंभीर चोट आई थी। सीएसईबी चौकी में अमित शर्मा के द्वारा अपराध दर्ज कराया गया.थढ्ढ। प्रकरण में चौकी प्रभारी के द्वारा मात्र 4 आरोपियों की पुष्टि करते हुए अपराध पंजीबद्ध किया गया और बाकी आरोपियों को छोड़ दिया गया। अमित शर्मा ने कलेक्टर सहित मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक को लिखे व प्रेषित पत्र में कहा है कि, घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सभी आरोपियों को आसानी से पहचाना जा सकता है। अमित का आरोप है कि उसके द्वारा नाम दिए जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। पीçड़त ने मामले को संज्ञान में लेते हुए शेष आरोपियों की भी पुष्टि कर गिरफ्तार करने की मांग की है।बता दें कि ओएनसी बार में कहने को तो बाउंसर रखे गए हैं लेकिन यहां पर बाहरी लड़कों को बुलवा कर लोगों से मारपीट गुंडागर्दी कराई जाती रही थी। अमित शर्मा के साथ भी बाउंसरों ने जो कुछ किया इसके अलढ्ढवढ्ढ बाहर से लड़के बुलवाकर मारपीट कराई गई। इस तरह की कार्यशैली पर सवाल लाज़मी है। पुलिस अधीक्षक ने बढ़ती गुंडागर्दी पर संज्ञान लेकर ओएनसी पब में डीजे और डांस फ्लोर को बंद करवा दिया, जिससे कि अब यहां की गुंडागर्दी पर विराम लग गया है।इस मामले में सीएसईबी चौकी प्रभारी एसआई नवल साव ने बताया कि अमित शर्मा की रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 34, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। ओएनसी के बाउंसर और 3-4 अन्य लड़कों के विरुद्ध यह रिपोर्ट लिखाई गई है। मामला अभी विवेचनाधीन है। कुछ व्यस्तताओं के कारण जांच धीमी पड़ी है, लेकिन जल्द ही अन्य आरोपियों का भी पता लगाकर कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही में किसी भी तरह की लापरवाही बरती नहीं जा रही एव पुलिस की ओर से पीçड़त पक्ष को पूरा न्याय मिलेगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …