किसी महिला को नहीं बोला उटपटांग शब्द

Share


@ श्रम मंत्री लखनलाल ने वायरल वीडियो मामले पर दी सफाई
रायपुर,13 जनवरी 2025 (ए) ।
कोरबा में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं के साथ कथित दुर्व्यवहार के आरोपों पर छत्तीसगढ़ के श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने सफाई दी है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मंत्री पर महिलाओं के प्रति अपमानजनक शब्द कहने का आरोप लगा है। मंत्री ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है। लखनलाल देवांगन ने कहा कि फ्लोरमैक्स कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने उनके रास्ते को बाधित कर दिया था। इस स्थिति में उन्होंने केवल प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी को निर्देश दिया था। उन्होंने दावा किया कि किसी भी महिला से अपशब्द कहने या दुर्व्यवहार का उनका कोई इरादा नहीं था। मंत्री ने यह भी कहा कि कुछ लोग इस घटना को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply