बैकुंठपुर 13 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर प्रेमबाग में स्थित परशुराम भगवान का मंदिर तैयार हो चुका है, अब इस मंदिर में प्रतिमा का स्थापना होना है जिसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है 3 फरवरी को विप्र समाज के लिए काफी हर्ष वाला दिन होगा, जब मंदिर में उनके आराध्य परशुराम भगवान की प्रतिमा स्थापित होगी, जिसे लेकर ब्राह्मण संस्कार सेवा समिति कोरिया के अध्यक्ष अशोक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेमबाग में निर्मित मंदिर हमारे आराध्य देव भगवान परशुराम जी की प्रतिमा स्थापना की तिथि निर्धारित कर ली गई है, इसे लेकर पूर्व पूरे ब्राह्मण समाज में हर्ष का माहौल है और इस दिन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, कार्यक्रम के अनुसार 30/01/2025 कलश यात्रा / नगर भ्रमण, 31/01/2025 से 02/02/2025 तक समस्त अधिवास, दिनाँक 03/02/2025 को हमारे आराध्य देव भगवान परशुरामजी के प्रतिमा की स्थापना एवं महाप्रसाद वितरण किया जाएगा! इस पावन और बहु प्रतीक्षित अवसर में विप्र समाज सहित पूरे हिंदू परिवार को आमंत्रित किया गया है ताकि वह इस अवसर पर पहुंचे और इसके साक्षी बने।
