अंबिकापुर,@अंबिकापुरक्पत्नी बनाकर रखे भाभी की हत्या,आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,13 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कुन्नी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम तेन्दू घाट में एक युवक ने पत्नी बनाकर रखे भाभी की पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से आरोपी फरार है।
जानकारी के अनुसार मानकुंवर पति देवचंद दास उम्र ४२ वर्ष पुलिस चौकी कुन्नी क्षेत्र के ग्राम तेन्दूघाट की रहने वाली थी। ६ माह पूर्व मानकुंवर का देवर विष्णु दास उसे भागकर पत्नी के रूप में रखा था। इधर उसका पति उसे छोडकर बच्चों के साथ ससुराल में रह रहा था। इधर देवर-भाभी पति-पत्नी के रूप में साथ रहते थे। दोनों शराब पीने के आदी थे और नशे की हालत में आए दिन झगड़ा विवाद करते थे। १२ जनवारी की रात को विष्णु दास शराब पीकर घर आया और मानकुंवर के साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगा। वह डर से घर से बाहर भाग गई। तभी उसके साथ मारपीट करता रहा। इसके बाद उसे मारते हुए घर के अंदर लाया और पत्थर से सिर व चेहरे पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद विष्णु मौके से फरार हो गया। सोमवार की सुबह ७.३० बजे मृतिका का दूसरा देवर सिया दास घर पहुंचा तो देखा कि उसकी भाभी खून से लटपथ मृत हालत में पड़ी हुई है। और चेहरे और सर में गंभीर चोट के निशान है। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर कुन्नी पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply