अंबिकापुर,@पश्चिमी विक्षोभ के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि पर ठंड से राहत नहीं

Share


अंबिकापुर,13 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रियता के कारण आसमान में बादल छाए हुए है। इससे न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है पर ठंड से राहत लोगों को को नहीं मिल रहा है। सोमवार को पूरे दिन कोहरे का असर देखा गया। ठंडी हवा से पूरे दिन लोग ठिठुरते रहे। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण सरगुजा संभाग में बंदाबांदी की संभावना बनी हुई है।
सरगुजा संभाग में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शीतलहर के कारण न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से नीचे पहुंच गया था। इसी बीच रविवार से पश्चिमी विक्षोभी के सक्रियता के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। 12.1 डिग्री पर पहुंच गया है। वहीं बादलों की सक्रियता व चल रही ठंडी हवा के कारण अधिकतम तापमान 27 डिग्री से गिरकर 22 डिग्री पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण सरगुजा संभाग के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं सोमवार को पूरे दिन कोहरे का असर रहा। कोहरे व बादलों की सक्रियता के कारण पूर्ण रूप से भगवान सूर्य का दर्शन नहीं हो सका। धूप न निकलने व चल रही ठंडी हवा के कारण पूरे दिन लोग ठिठुरते रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply