उदयपुर,@उदयपुर सायर के भूडुमार जंगल में वन विभाग के मिली भगत से दिनदहाड़े अवैध कटाई,आवेदन के बाद भी कार्रवाई नहीं

Share


उदयपुर,12 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत ग्राम सायर के बीट क्रमांक के बीटगार्ड के मिली भगत से कटाई हो रहा है और कजा करने हेतु खुली छूट दिया गया है जिसके कारण शायर का जंगल कटाई कर जंगलों का सफाया किया जा रहा है जिसको देखने वाला इसलिए कोई नहीं है क्योंकि वन विभाग के बीट गार्ड के मिली भगत से यह कार्य हो रहा है।
जिसको रोकने के लिए ग्राम सायर के निवासियों ने एक लिखित आवेदन वन परिक्षेत्र अधिकारी को प्रस्तुत कर यह मांग किया है की ग्राम सायर की जंगल में हरे-भरे पेड़ को काटकर घर बाड़ी बना रहे लोगों के ऊपर कार्यवाही करने के संबंध में 9/1/ 2025 को वन विभाग के वनपरीक्षेत्र अधिकारी को यह अवगत कराया है कि ग्राम सायर के जंगल में दूसरे जगह से आकर शिवगिरी पिता भरोस गिरी नाम का व्यक्ति घने जंगल में घर बनाकर रह रहा है और लगभग 5 एकड़ जंगल को जमीन को पेड़ों की कटाई कर जमीन कजा कर रहा है जिसे बिक्री करने के लिए गांव में निवासी रामटहल गिरी और केशवर गिरी के मिली भगत से घुटरापारा के सीतापुर के अज्ञात व्यक्ति को जंगल के जमीन को लगभग 6 लाख 20000 में बेचने का जानकारी मिल रहा है जिस सायर गांव के हरे-भरे पेड़ काटे जा रहे हैं।
जिसे सही समय पर रोकने की आवश्यकता है वन परिक्षेत्र अधिकारी उदयपुर को निवेदन किया गया है कि दूसरे एरिया के व्यक्ति के द्वारा जंगल को अवैध कटाई किया जा रहा है जिसे तत्काल उसके ऊपर कड़ी कार्यवाही करने हेतु लिखित आवेदन प्रस्तुत किया है लेकिन अभी तक इसका कार्रवाई नहीं किया गया है क्या कारण है कि जंगलों का अवैध कटाई करने वालों के ऊपर अधिकारी कार्यवाही नहीं कर रही है कहीं ना कहीं मिली भगत होने के कारण ही इस प्रकार से जंगलों का अवैध कटाई किया जा रहा है जिसको रोकने के लिए प्रयास तक नहीं कर रही है।
वन विभाग उदयपुर के अधिकारियों को ज्यादातर वन चौकी के कार्यालय में मर्डरगश्ती करते हुए देखा जा सकता है लेकिन जंगलों को निगरानी करने के लिए उनको तनिक भी फुर्सत नहीं है।
यदि इस विषय को बात करने की कोशिश किया जाए तो ज्यादातर अधिकारी बहाना करते नजर आते हैं।


Share

Check Also

बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक

Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …

Leave a Reply