अम्बिकापुर,@विवेक दुबे बने शिशु मंदिर संस्थान के संभाग प्रभारी

Share

अम्बिकापुर, 12 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। लाइफलाइन अस्पताल के डायरेक्टर व सामाजिक सेवा में सदैव अग्रणी रहने वाले विवेक दुबे को सरस्वती शिक्षा संस्थान छाीसगढ़ का सरगुजा संभाग प्रमुख बनाया गया है। संगठनात्मक व्यवस्था के दृष्टिगत लिए गए निर्णय के अनुसार उनकी यह नियुक्ति हुई है। विवेक दुबे सरस्वती शिशु मंदिर अंबिकापुर के छात्र भी रहे हैं। शिशु मंदिर संस्थान की गतिविधियों की अच्छी जानकारी भी रखते हैं। वे लंबे समय से भाजपा से भी जुड़े हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में भी कार्य कर चुके हैं। यह नियुक्ति आदेश सरस्वती शिशु मंदिर संस्थान छाीसगढ़ के सचिव विवेक सक्सेना ने जारी किया है। संस्थान के संभाग प्रमुख की जिम्मेदारी मिलने पर विवेक दुबे ने कहा है कि सरस्वती शिशु मंदिर संस्थान बच्चों की पढ़ाई के साथ उन्हें नैतिक गुणों से परिपूर्ण बनाता है। संस्थान में अध्ययन करने वाले बच्चे देश के विभिन्न क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं। सरगुजा संभाग में शिशु मंदिरों की बेहतर व्यवस्था के लिए वे पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply