अम्बिकापुर,@पुलिस ने की चालानी कार्रवाई के विरोध में भाजपा जिला उपाध्यक्ष का हाई वोल्टेज ड्रामा

Share

अम्बिकापुर,12 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं को छुड़ाने के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा किया। बलरामपुर कोतवाली के सामने जमीन पर लेटकर पुलिस कार्रवाई का विरोध जताया। शराब के नशे में वाहन चलाने पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। जिन लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की वह भाजपा नेता थे। इसकी जानकारी होने पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं को छुड़ाने के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा करना पड़ा और कोतवाली प्रभारी को ट्रांसफर कराने की धमकी भी दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है- ‘सुशासन जमीन पर लेटा है’।
जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के कुसमी क्षेत्र के कुछ भाजपा कार्यकर्ता बलरामपुर में पहुंचे थे और यहां पर उन्होंने एक पार्टी में भाग लिया। इसके बाद शनिवार की रात में वापस लौट रहे थे इसी दौरान पुलिस ने कोतवाली थाना के सामने उन्हें रोक लिया। वाहन चालक व सवार शराब के नशे में पाए गए। नशे की हालात में वाहन चलाने पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई कर दी।
पुलिस ने जिनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की वह भाजपा कार्यकर्ता थे। कार्रवाई की जानकारी होने पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई का विरोध करने लगे। इस दौरान अपने कार्यकर्ताओं को छुड़ाने के लिए वह थाने के सामने सडक पर लेटकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। जिसका वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना का वीडिया देखकर अपने एक्स पर लिखा है कि ‘सुशासन जमीन पर लेटा है’ उन्होंने लिखा है कि सुशासन कह रहा है कि जिन शराबियों का पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के कारण चालान किया है उन्हें तत्काल दोड़ दें। सुशासन कह रहा है कि अगर नहीं छोड़ोगे तो थाना प्रभारी 2 दिन में हटा दिया जाएगा।


Share

Check Also

बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक

Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …

Leave a Reply