सीजीपीएससी घोटाले में सीबीआई ने की कार्रवाई
रायपुर,11 जनवरी 2025(ए)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी मामले में साय सरकार की लगातार कार्रवाई जारी है। इस मामले में अब सीबीआई ने सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के भतीजे नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को गिरफ्तार किया है। लंच के बाद सीबीआई दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले सकती है.। बता दें कि डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी समेत कई पदों के लिए साल 2020 से 2022 के दौरान परीक्षा/साक्षात्कार में टामन सोनवानी के रिश्तेदार समेत कुछ व्हीआईपी लोगों के करीबी रिश्तेदारों के चयन पर सवाल उठे थे। इन्हीं आरोपों के आधार पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया था. इस केस की जांच जारी है।इस मामले में सीबीआई सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
Check Also
रायपुर@ 8 मंजिला इमारत की छत गिरी
Share मलबे में कई मजदूरों के दबने की आशंका, 2 की मौतछत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर …