अंबिकापुर,@पाइप फैक्ट्री के तीन ठिकानों पर जीएसटी सेंट्रल का छापा

Share

अंबिकापुर,11 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। शहर के एक पाइप फैक्ट्री के तीन ठिकानों पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापा मारा है। जीएसटी की गड़बड़ी पर छापेमारी की कार्रवई की गई है। कार्रवाई में लगभग एक दर्जन से अधिक सेंट्रल जीएसटी टीम के अधिकारी शामिल थे। उक्त कार्रवाई पिछले दो दिनों से चल रही थी। शनिवार को कार्रवाई पूर्ण होने पर टीम वापस चली गई है।
जीएसटी में भारी गड़बड़ी की शिकायत पर जीएसटी सेंट्रल बिलासपुर जोन की टीम ने शुक्रवार को शहर के सरगुजा पाइप फैक्ट्री के तीन ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई शुरू की। अधिकारियों ने फैक्ट्री के दफ्तरों और अन्य ठिकानों पर पहुंचकर दस्तावेज खंगाले। सेंट्रल जीएसटी की टीम ने दो दिनों तक फैक्ट्री के विभिन्न दस्तावेजों की जांच की और शनिवार सुबह कार्रवाई पूरी कर अंबिकापुर से वापस लौट गई। हालांकि, अधिकारियों ने अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ सीजीपीएससी घोटाले में टामन सोनवानी का भतीजा गिरफ्तार

Share सीजीपीएससी घोटाले में सीबीआई ने की कार्रवाईरायपुर,11 जनवरी 2025(ए)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की …

Leave a Reply