अंबिकापुर@पुरानी रंजिश पर रुपए देकर दुकान में लगवाई थी आग,महिला गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,11 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। पुरानी रंजिश को लेकर एक महिला ने कॉस्मेटिक दुकान में ज्वलनशील पदार्थ फेंकवाकर आग लगवा दी थी। इससे दुकान संचालक को करीब साढ़े चार लाख रुपए का नुकसान हुआ था। मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। वहीं कोतवाली पुलिस ने पूर्व में घटना में शामिल तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
जानकारी के अनुसार प्रकाशचंद्र पांडेय शहर के अग्रसेन वार्ड देवेश्वर कॉलोनी का रहने वाला है। इसके कॉस्टमेटी दुकान में अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गई थी। इससे साढ़े चार लाख रुपए का नुकसान हुआ था। प्रकाश चंद्र पांडेय ने मामले की रिपोर्ट 24 दिसंबर को कोतवाली में दर्ज कराई थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि आगजनी को घटना को अंजाम देने के लिए कांतिप्रकाशपुर निवासी मीरा पाण्डेय उर्फ उमा पाण्डेय ने कहा था। इसके लिए वह 20 हजार रुपए भी दिए थे। मामले में पुलिस ने शनिवार को मीरा पाण्डेय उर्फ उमा पाण्डेय को गिरफ्तार किया है। मामले े पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ सीजीपीएससी घोटाले में टामन सोनवानी का भतीजा गिरफ्तार

Share सीजीपीएससी घोटाले में सीबीआई ने की कार्रवाईरायपुर,11 जनवरी 2025(ए)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की …

Leave a Reply