सूरजपुर,@विभिन्न विद्यालयों में 8 दिवसीय ए.आई. और चैट जीपीटी कार्यशाला का किया गया आयोजन

Share


सूरजपुर, जनवरी 2025 (घटती-घटना)। जिला प्रशासन द्वारा नवाचारी पहल के तहत 8 दिवसीय ए.आई. (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और चैट जीपीटी कार्यशाला का आयोजन जिले के 8 विभिन्न स्कूलों सेजेस नवापारा, सूरजपुर, सेजेस प्रेमनगर, सेजेस प्रतापपुर, सेजेस चेंद्रा, सेजेस भैयाथान, सेजेस भुवनेश्वरपुर, सेजेस बातरा और सेजेस जयनगर में किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को भविष्य की तकनीकों के प्रति जागरूक करना और उनकी तकनीकी क्षमता को सशक्त बनाना है। इस कार्यशाला का संचालन जीआर टेक्नो इंडिया द्वारा शिक्षा विभाग, सूरजपुर के लिए किया गया। कार्यक्रम का विाीय समर्थन ’’एसईसीएल’’ (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) द्वारा सीएसआर पहल के तहत किया गया।
कार्यशाला में छात्रों को ए.आई. और चैट जीपीटी के उपयोग, संभावनाओं और इसके व्यावहारिक अनुप्रयोगों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। यह कार्यशाला नई तकनीकों के प्रति छात्रों की रुचि बढ़ाने और उन्हें डिजिटल युग के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिला प्रशासन और स्थानीय शिक्षण संस्थानों ने इस कार्यशाला को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply