बलरामपुर,@बलरामपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई:अवैध रूप से रह रहे 10 संदिग्ध गिरफ्तार,न्यायालय में पेश

Share


बलरामपुर,10 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर पुलिस ने अपने क्षेत्र में अवैध रूप से लुक-छिपकर रह रहे संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उन्हें बलरामपुर न्यायालय में पेश किया।
पुलिस को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि बलरामपुर खास और इसके आसपास के क्षेत्रों में कुछ बाहरी व्यक्तियों की गतिविधियां संदेहास्पद हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इन सूचनाओं की पुष्टि के बाद आज, 10 जनवरी 2025 को, थाना बलरामपुर पुलिस ने अभियान चलाया और अलग-अलग स्थानों से इन व्यक्तियों को पकड़ा।गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपने बलरामपुर क्षेत्र में रहने का कोई वैध कारण नहीं बताया और न ही पहचान के संबंध में पुष्ट जानकारी दी। उनके भविष्य में किसी संज्ञेय अपराध में संलिप्त होने की संभावना को देखते हुए, पुलिस ने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 128 बीएनएसएस के तहत कानूनी कार्रवाई की।

  1. हसीबुर मंडल(30 वर्ष), मुरसीदाबाद, पश्चिम बंगाल
  2. जोड़ सिंह बंजारा (28 वर्ष), झालावाड़, राजस्थान
  3. करण सिंह बंजारा (18 वर्ष), झालावाड़, राजस्थान
    4.प्रकाश चंद बंजारा(20 वर्ष), झालावाड़, राजस्थान
  4. रमेश बंजारा (32 वर्ष), झालावाड़, राजस्थान
    6.आशिक बंजारा (18 वर्ष), झालावाड़, राजस्थान
  5. मुकेश कुमार बंजारा (28 वर्ष), झालावाड़, राजस्थान
  6. कलाम आजाद अंसारी (50 वर्ष), गढ़वा, झारखंड
    9.साजिद अंसारी(34 वर्ष), गढ़वा, झारखंड
  7. अहमद अंसारी (अवस्था नहीं बताई गई), गढ़वा, झारखंड
    थाना बलरामपुर पुलिस ने सभी आरोपियों को अनुविभागीय दंडाधिकारी बलरामपुर के न्यायालय में पेश किया, जहां उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई जारी है।

Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply