अंबिकापुर,@शहर में चल रहे सडक मरम्मत कार्यों का किया निरीक्षण,जांची गुणवाा

Share


4.47 करोड़ की लागत से शहर में 17 विभिन्न सडकों का कराया जा रहा मरम्मत कार्य

अंबिकापुर,010 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक विलास भोसकर ने शुक्रवार को नगर निगम की टीम के साथ शहर की सडकों में चल रहे मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया। प्रशासक भोसकर ने नवापारा में चल रहे सडक मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर गुणवाापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्वयं गुणवाा की जांच भी की। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि शहरवासियों की सुविधा के लिए इन मरम्मत कार्यों को समय सीमा में पूर्ण किया जाए और गुणवाा से किसी तरह का समझौता ना किया जाए। उन्होंने कहा कि सडक संधारण कार्य में गुणवाा से संबंधित समस्या होने पर कार्य को निर्बाध रखते हुए प्रशासक अथवा नगर निगम आयुक्त से शिकायत की जा सकती है।
नगर निगम आयुक्त डीएन कश्यप ने बताया कि शहर में 17 सडकों में मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, जिसकी कुल लागत 4.47 करोड़ है। इन सडकों में गांधी नगर नाका से नवापारा चौक अंतर्गत, नवापारा चौक से कोईरा दुकान तक सडक डामरीकरण कार्य, लागत 49.49 लाख, सिंचाई कालोनी से शिव मंदिर तक सडक डामरीकरण कार्य लागत 35 लाख, माखन बिहार रोड (विशुनपुर/गंगापुर) अंतर्गत मनेंन्द्रगढ़ रोड से बिजली ऑफिस तक सडक डामरीकरण कार्य लागत 39.79 लाख, बिजली ऑफिस से कन्या परिसर गेट तक सडक डामरीकरण कार्य 20.21 लाख, विशुनपुर/गंगापुर में बीटी पैच कार्य 10.33 लाख, गोधनपुर पुलिया से गोधनपुर चौक तक सडक डामरीकरण कार्य 35 लाख, साईं मंदिर से प्रबोध मिंज के घर तक (बाकी में पैच वर्क) 48.25 लाख, जोड़ा पीपल रोड अंतर्गत निगम कार्यालय से शंकर फ्रूट तक सडक डामरीकरण कार्य लागत 34.23 लाख, गुदरी बाजार तिराहा सडक डामरीकरण कार्य लागत 8.72 लाख, माया लॉज से जेल तिराहा तक सडक डामरीकरण कार्य लागत 27.89 लाख, संगीत सागर चौक से चांदनी तक सडक डामरीकरण कार्य 30 लाख, गंगापुर वार्ड में सडक डामरीकरण कार्य 19.83 लाख, साीपारा रोड अंतर्गत एम.पी. तिवारी वकील के घर से कैलाश मोड़ तक सडक डामरीकरण कार्य स्वीकृत राशि 32.12 लाख, साीपारा रोड में कैलाश मोड़ ब्रम्ह मंदिर बीटी पैच कार्य लागत 3.88 लाख, भट्ठी रोड सडक डामरीकरण कार्य लागत 25.00 लाख, रिंग रोड से मदिरा दुकान तक (शिकारी रोड़) सडक डामरीकरण कार्य लागत 19.83 लाख और फॉरेस्ट बेरियर रोड़ में बीटी पैच कार्य लागत 7.63 लाख शामिल हैं। नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत 1.86 करोड़ की लागत से विभिन्न वार्डों में सडक डामरीकरण का कार्य भी किया जा रहा है जिसमें वार्ड क्रमांक 9 ऋषी गुप्ता के घर से लकड़ापारा तक सडक डामरीकरण कार्य लागत 35.32 लाख, दाा कालोनी में सडक डामरीकरण कार्य लागत 46.08 लाख, न्यू पटेलपारा में सडक डामरीकरण कार्य 38.87 लाख, वार्ड क्रमांक 46 में बहेरापारा में सडक डामरीकरण कार्य 22.26 लाख, वार्ड क्रमांक 44 में मठपारा में जीतलाल सिंह पटवारी के घर से टोडलर्स स्कूल तक सडक डामरीकरण कार्य लागत 44.46 लाख शामिल हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ सीजीपीएससी घोटाले में टामन सोनवानी का भतीजा गिरफ्तार

Share सीजीपीएससी घोटाले में सीबीआई ने की कार्रवाईरायपुर,11 जनवरी 2025(ए)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की …

Leave a Reply