- क्या नहीं हो रही है निर्माण कार्यों की निष्पक्ष जांच?
- क्या विभागीय उच्च अधिकारियों का ठेकेदार को खुला संरक्षण है भ्रष्टाचार करने के लिए?
- कैबिनेट मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के निर्माण कार्य में खुलेआम निर्माण कार्य कि धज्जियां उड़ रही है क्या मंत्री इस महात्वाकांक्षी योजना के निर्माण कार्य को संज्ञान लेंगे ?
- राजेन्द्र शर्मा –
खड़गवां,09 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। खड़गवां जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत खड़गवां में लाखों रूपए की लागत से जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है खड़गवां विकास खंड को भ्रष्टाचारियों के लिए सबसे सुरक्षित विकासखण्ड के रूप में माना जाता है। इस विकास खंड में जितने चाहे बड़े छोटे निर्माण कार्य एवं घोटाले कर लो बोलने वाला कोई नहीं है इसलिए निर्माण कार्यों को करने वाले ठेकेदार खुलकर भ्रष्टाचार करते हैं। और भ्रष्टाचार करने वाले ठेकेदारो पर ना तो विभाग और ना ही प्रशासन इन पर कार्रवाई करने की जरूरत समझता है निर्माण कार्य को करने वाले अधिकारी तो ठेकेदार पर मेहरबान बनकर भ्रष्टाचार का साथ देते हैं।
ग्राम पंचायत खड़गवां में नव निर्मित लाखों रुपए की लागत से निर्माणाधीन पानी टंकी के निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा खुलकर भ्रष्टाचार करते हुए घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस पानी टंकी के निर्माण कार्य में जिस इस्टीमेट और जिस गुणवाा युक्त निर्माण सामग्री का उपयोग कर पानी टंकी का निर्माण कार्य किया जाना है उस पानी टंकी में निर्माण सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा है गुणवाा विहीन निर्माण समाग्री का उपयोग कर पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है इस पानी टंकी के निर्माण कार्य में लोकल ब्रांड के छड़ सीमेंट और गुणवाा विहीन गिट्टी रेत एवं जिस मात्रा में उपयोग किया जाना है वो पानी टंकी में उपयोग नहीं किया जा रहा है।
मजेदार बात है कि निर्माण स्थल पर किसी प्रकार का बोर्ड नहीं लगा है जिसमें किस विभाग के द्वारा निमार्ण कार्य कराया जा रहा है लागत कितने की है, निर्माण एजेंसी कौन है, मजदूरों की मजदूरी दर कितनी है, इसकी भी जानकारी का बोर्ड निमार्ण स्थल पर नहीं है जबकि विभाग के इंजिनियर एस डी ओ निर्माण कार्य का अवलोकन निरीक्षण करने आते होंगे तो क्या इन्हें निर्माण स्थल पर बोर्ड दिखाई नहीं दिया होगा या लगवाने की जरूरत नहीं समझी गई ठेकेदार के द्वारा पानी टंकी का निर्माण कार्य गुणवाा विहीन और मनमाने तरीके से कार्य को कर रहा है।
लाखों की लागत से हो रहे हैं मुख्यालय में घटिया पानी टंकी का निर्माण कार्य
इस लाखों की लागत से हो रहे जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण कार्य को घटिया सामग्री नानट्रेड छड का उपायोग कर निर्माण कार्य कर रहे हैं। भ्रष्टाचार की पोल न खुल जाये इसलिए ठेकेदार द्वारा किसी प्रकार का कोई बोर्ड कार्य स्थल पर नहीं लगाया गया है जिससे किसी प्रकार कि कोई जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को प्राप्त नहीं हो रही है। जबकि कार्य प्रारंभ होने से पहले निर्माण स्थल पर बोर्ड पर निर्माण संबंधित जानकारी अंकित किया जाना होता है।
मुख्यालय से महज चंद मीटर दूरी पर बने जल जीवन मिशन के तहत दो निर्माणाधीन पानी टंकी की स्थिति क्या होगी सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है
इसी तरह खड़गवां मुख्यालय में निर्मित पानी टंकी ठेकेदार के द्वारा गुणवाा विहीन निर्माण समाग्री से निर्माण कार्य किया जाने के कारण लाखों रुपए की लागत से बना है जो जर्जर स्थिति में बदल गया है। और फिर खड़गवां मुख्यालय में निर्माणाधीन पानी टंकी उसी के तर्ज पर निर्माण कार्य हो रहा है जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने कलेक्टर कोरिया से मांग की है कि लाखों रुपए की लागत से बने पानी टंकी कि तरह ये जल जीवन मिशन की पानी टंकी भी भ्रष्टाचार की भेंट ना चढ़ जाए इसकी जांच कराकर संबंधितो पर कार्यवाही करते हुए गुणवाा युक्त निर्माण कार्य कराया जाए।