तिरुपति@ तिरुपति में हुए भगदड़ में सात की मौत

Share

तिरुपति,09 जनवरी 2025 (ए)। तिरुपति के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। वैकुंठ द्वार दर्शनम के दौरान अचानक मची अफरातफरी में कई श्रद्धालुओं ने अपनों को खो दिया, तो कई खुद मौत के मुंह से बच निकले। इस हादसे में कम से कम 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए।
घटना में जीवित बची डी. वेंकट लक्ष्मी ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि पांच मिनट तक ऐसा लगा कि अब हम जिंदा नहीं बचेंगे। मैं पिछले 25 वर्षों से मंदिर आ रही हूं, लेकिन ऐसा कभी नहीं देखा. उन्होंने बताया कि छह लड़कों ने उन्हें एक तरफ खींचकर पानी दिया. उनके अनुसार, भगदड़ के दौरान लोग बेकाबू हो गए थे और श्रद्धालुओं के ऊपर से गुजर रहे थे।
एक अन्य श्रद्धालु ने बताया कि वह सुबह 11 बजे मंदिर पहुंची थीं, लेकिन टिकट के लिए दरवाजा शाम 7 बजे खोला गया। जैसे ही गेट खुला, भीड़ बेकाबू हो गई. पुलिस की कमी और व्यवस्था की खामियों ने स्थिति को और खराब कर दिया। एक श्रद्धालु ने दावा किया कि पुलिस को 5,000 से अधिक लोगों की उपस्थिति की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने अचानक गेट खोल दिया, जिससे भगदड़ मच गई।
इस घटना को लेकर राजनीतिक दलों ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। आंध्र प्रदेश कांग्रेस समिति (एपीसीसी) की अध्यक्ष वाई. एस. शर्मिला ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया और तत्काल जांच की मांग की. उन्होंने मृतकों के परिवारों को सहायता देने और घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने की बात कही।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ परमाणु क्षमता बढ़ाने की तैयारी में है भारत

Share नई दिल्ली,18 अप्रैल 2025 (ए)।भारत सरकार विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए परमाणु …

Leave a Reply