कोरबा 20 जनवरी 2022 (घटती-घटना)। रेलवे क्षेत्र में परिसंपत्तियों की रक्षा करने के लिए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स को जिम्मेदारी दी गई है और इसके अंतर्गत काम करने को कहा गया है। यात्री ट्रेनों के साथ माल गाडç¸यों और आसपास के परिसर में सुरक्षा की स्थिति सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ काम कर रहा है। खबर अनुसार स्टेशन रोड पर रेलवे की जमीन के एक हिस्से में नगर निगम की ओर से निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन कराया जा रहा था, आवश्यक तैयारी भी कर ली गई थी। खबर होने पर आरपीएफ अमला यहां पहुंचा और कामकाज को रुकवा दिया। आरपीएफ के निरीक्षक कुंदन कुमार झा ने बताया कि, मुख्य सड़क के दोनों तरफ 16 मीटर से ज्यादा रेलवे.की जमीन है और इसे हर हाल में सुरक्षित किया जाएगा।आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि मौजूदा घटनाक्रम को लेकर नगर निगम आयुक्त से पत्राचार किया गया है और उन्हें आवश्यक जानकारी दी जाएगी।आरपीएफ प्रभारी ने कहढ्ढ के.कोरबा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय रेलवे के प्रतीक चिन्ह लगे हुए हैं और इसके माध्यम से रेलवे के क्षेत्रों को दर्शाने की कोशिश की गई है कि प्रतीक चिन्ह तक रेलवे की जमीन है। यदि ऐसे क्षेत्रों में अवैध निर्माण कर लिए गए हैं तब आने वाले दिनों में इन क्षेत्रों में हुए बेजा कब्जा को हटाया जाएगढ्ढ।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …