नई दिल्ली@विधानसभा चुनाव के दौरान पंजाब से आ रही नकदी पर पैनी नजर

Share

@चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर दिए कार्रवाई के निर्देश
नई दिल्ली,08 जनवरी,2025 (ए)।
दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के साथ-साथ पुलिस और चुनाव आयोग हरकत में आ गया है ताकि चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो। इसके लिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान पंजाब से पैसे आने की आशंका व्यक्त की है। दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर इस पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीते हफ्ते ही पत्र शीर्ष अधिकारियों को भेजा गया था, साथ ही सभी जिलों, क्राइम, स्पेशल सेल, रेलवे और मेट्रो के डीसीपी को भी भेजा गया था। पत्र में आयोग ने पंजाब से पैसे भेजे जाने की आशंका जताई थी, जो मतदाताओं को लुभाने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।


Share

Check Also

कोलकाता@ कोलकाता रेप-मर्डर मामले में बॉडी पर मिला 4 लोगों का डीएनए

Share वकील बोले सीबीआईने फिंगरप्रिंट तक मैच नहीं किए…कोलकाता,12 जनवरी 2025 (ए)। आरजी कर मेडिकल …

Leave a Reply