नई दिल्ली@ झुग्गी तोड़े जाने पर अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला

Share

कहा…गाली गलौज पार्टी वालों,भगवान तुम्हें..इसकी सज़ा ज़रूर देगा…
नई दिल्ली,08 जनवरी,2025 (ए)।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के साथ ही राज्य में सियासत तेज हो गई है। बुधवार (8 जनवरी) को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर झुग्गियां तोड़ने का आरोप लगाया, अब पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को इस मुद्दे पर घेरा है।
अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, एक तरफ़ झुग्गियों में जाकर सोते हैं, उनके बच्चों के साथ कैरम खेलने की नौटंकी करते हैं, उनका खाना खाते हैं और अगले कुछ दिन बाद ही उन ग़रीबों की झुग्गी तोड़कर उनके छोटे छोटे बच्चों को इतनी ठंड में सड़क पर फेंक देते हैं। गाली गलौज पार्टी वालों, भगवान तुम्हें इसकी सज़ा ज़रूर देगा।
मुख्यमंत्रीआतिशी ने भी साधा निशाना
मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, कड़कड़ाती हुई ठंड में, भाजपा की केंद्र सरकार ने, नरेला में झुग्गियां तोड़ दीं। महिलाएं और बच्चे सड़क पर आ गए हैं। भाजपा वाले झुग्गीवासियों से इतनी नफ़रत क्यों करते हैं? थोड़ी देर में नरेला जा रही हूं. इन झुग्गीवासियों से मिलूंगी। इनकी हर संभव मदद करेंगे।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ परमाणु क्षमता बढ़ाने की तैयारी में है भारत

Share नई दिल्ली,18 अप्रैल 2025 (ए)।भारत सरकार विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए परमाणु …

Leave a Reply