उदयपुर,@बाइक सवारों को टक्कर मार घर में जा घुसा डीजल से भरा टैंकर

Share


उदयपुर,08 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। डीजल से भरा टैंकर बुधवार की सुबह अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच-130 पर ग्राम डांडग़ांव में बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मारते हुए सडक किनारे स्थित घर में जा घुसा। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
टैंकर क्रमांक यूपी 65 एफटी-0865 उार प्रदेश के मुजफ्फरनगर से डीजल लेकर कोरबा जिले के दीपका जा रहा था। टैंकर बुधवार की सुबह करीब 11 बजे उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डांडग़ांव कदमडांड़ के पास पहुंचा ही था कि बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मारते हुए हिरेश चंद्र कुर्रे के घर में जा घुसा। टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गए। वहीं घर में टैंकर घुसने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान घर के भीतर खाना बना रहीं हिरेश की 21 वर्षीय बहन व मां जान बचाकर किसी तरह बाहर निकलीं। हादसे में घायल युवकों को उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे के बाद टैंकर से डीजल लीक होने लगा। यह देख वहां अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आस-पास के लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा, जबकि फायरब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद घर के भीतर चूल्हे में धधक रही आग को बुझाया। यदि डीजल की वजह से आग फैल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एनएच पर अचानक बाइक सवारों को देख टैंकर चालक ने स्टीयरिंग मोड़ दिया। इससे अनियंत्रित होकर टैंकर घर में जा घुसा। जबकि बाइक सवार भी घायल हो गए। पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply