अंबिकापुर@आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती

Share


संशोधित अनंतिम सूची जारी,पुनःदावा आपçा किए गए आमंत्रित

अंबिकापुर,08 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोजना लुण्ड्रा के परियोजना अधिकारी ने बताया कि विभिन्न कारणों से आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता/सहायिका के रिक्त पदों हेतु खुली भर्ती से नियुक्ति आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने बताया कि बाल विकास परियोजना लुण्ड्रा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 03 पद, मिनी कार्यकर्ता 07 पद एवं सहायिका के 33 रिक्त पदों पर कार्यकर्ता/सहायिका की भर्ती की जानी है। जिस पर दावा आपçा आवेदन 25 सितम्बर 2024 से 06 अक्टूबर 2024 तक प्राप्त किया गया था, किन्तु अनंतिम सूची में कुछ त्रुटि होने के कारण मूल्याकंन समिति के सर्व सहमति से निर्णय अनुसार पुनः संशोधित अनंतिम सूची का प्रकाशन 14 जनवरी 2025 तक करते हुए पुनः दावा आपçा आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है उपरोक्त तिथि अवधि में सर्व संबंधित आवेदिकाएं संशोधित अनंतिम सूची कार्यालय लुण्ड्रा के नोटिस बोर्ड में अवलोकन कर सकते हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply