स्टीफन हॉकिंग का जन्म 8 जनवरी 1942 को ऑक्सफोर्ड में फ्रैंक और इसाबेल एलेन हॉकिंग (नी वाकर; 1 915-2013) के घर हुआ था। हॉकिंग की मां का जन्म ग्लासगो, स्कॉटलैंड में डॉक्टरों के परिवार में हुआ था। यॉर्कशायर के उनके अमीर पैतृक दादाजी थे और फिर 20 वीं शताब्दी की शुरुआत में उनके पैतृक दादी ने परिवार को अपने घर में एक स्कूल खोलकर अपने परिवार की वित्तीय बाधाओं के बावजूद, दोनों माता-पिता ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में भाग लिया, जहां फ्रैंक ने दवा पढ़ी और इसाबेल ने दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र पढ़ा। इसाबेल एक मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के सचिव के रूप में काम करती थी, और फ्रैंक एक चिकित्सकीय शोधकर्ता । हॉकिंग की दो छोटी बहनें, फिलीपा और मैरी और भाई एडवर्ड फ्रैंक डेविड (1955-2003) था।
जब वो 21 साल के थे तो एक दिन सीढियों से उतरते समय वे बेहोश हो गए. शुरू में डॉक्टर ने इसे कमजोरी के कारण होने वाली साधारण सी बेहोशी बताया लेकिन बार बार ऐसा होने पर ठीक से चेक अप करवाने पर पता चला की वह एक ऐसी बीमारी के शिकार है जो कभी ठीक नही हो सकती. उन्हें को एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस नामक एक बीमारी है जिसमे धीरे- धीरे शरीर के सारे अंग काम करना बंद कर देते है और अंत में श्वास नली भी बंद हो जाती है और व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है.
डॉक्टर ने हॉकिंग को 2-4 साल का महमान बताया. यानि जल्द ही उनके शरीर के सारे अंग काम करना बंद कर देंगे. उसी समय हॉकिंग ने कहा की वह 50 साल अभी और जियेंगे. इस बात पर उनके सभी दोस्तों ने उनका दिल रखने के लिए उनकी हां में हां मिला दिया क्योकि वो भी हॉकिंग की इच्छा शक्ति को पहचान नही पाए थे. पूरे संसार के वैज्ञानिक लोग उनके निधन का समाचार सुनकर शोकाग्रस्त हो गये.सन् 1959 में वेउच्चतर अध्ययन के लिये युनिवर्सिटी कॉलेज ऑक्सफोर्डगये. उनकी हार्दिक इच्छा गणित पढ़ने की थी, “मैं अभी और जीना चाहता हूँ” ये शब्द है वैज्ञानिक हॉकिंग के जिन्होंने अपने 70वें जन्मदिन पर यह इच्छा जाहिर की. क्या आप जानते है इनकी उम्र डॉक्टर्स ने ज्यादा से ज्यादा 25 साल बताई थी. दरअसल हॉकिंग बचपन से ही बहुत तेज दिमाग के थे और अपनी बात को लोगो तक पहुचाने में भी बहुत कामियाब थे और उस समय वह मैथ जैसे सब्जेक्ट में बहुत रूचि रखते थे. फिर बाद में उन्होंने फिजिक्स को चुना और ऑक्सफ़ोर्ड युनिवेर्सिटी से पी.एच.डी. पूरी की .
हॉकिंग ने जो कहा वो कर दिखाया और उस बीमारी के साथ ही उन्होंने अपनी पी.एच.डी. पूरी की और शादी भी की, तब तक उनके शरीर के दाहिने हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था लेकिन यह वो समय था जब उन्होंने विज्ञानं की दुनिया में कदम रखा तो अपने शोधो से दुनिया में प्रसिद्ध होने लगे. धीरे धीरे शरीर ने साथ देना छोड़ दिया. लेकिन दिमाग पूरी तरह से एक्टिव रहा और वो रुके नही.जीवन दुर्भाग्यपूर्ण होगा यदि ये अजीब और रोचक भरा ना हो तो.अगर आप हमेशा नाराज़ रहेंगे एवं कोसते ही रहेंगे तो किसी के पास आपके लिए टाइम नहीं होगा,मेरे जीवन का लक्ष्य बहुत ही आसाना है और ये लक्ष्य इस ब्रह्मांड को समझना है और ये पता लगाना है कि ये ऐसा क्यों है और ये क्यों हैं.अज्ञानता दुश्मन नहीं हैं, जबकि दुश्मन वो भ्रम हैं जो ये कहे कि आपको सब कुछ आता हैं.
1 9 50 में, जब हॉकिंग के पिता नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल रिसर्च में पैरासिटोलॉजी के प्रमुख बने, तो उनका परिवार सेंट अल्बान, हर्टफोर्डशायर चला गए। सेंट अल्बान में, उनके परिवार को बहुत बुद्धिमान , विलक्षण माना जाता था; उनके परिवार में अक्सर चुपचाप पुस्तक पढ़ने के साथ भोजन करते थे । वे एक बड़े, अव्यवस्थित और खराब रखरखाव वाले घर में मितव्ययी रहते थे और लंदन टैक्सीकैब में यात्रा करते थे। अफ्रीका में काम कर रहे हॉकिंग के पिता की अनुपस्थिति के दौरान, शेष परिवार ने मार्जर्का में चार महीने उनकी मां के दोस्त बेरेल और उनके पति, कवि रॉबर्ट ग्रेव्स के घर पर थे.
जिस वक्त हॉकिंग का जन्म हुआ था उस वक्त दुनिया में द्वितीय विश्व युद्ध चल रहा था. उन्होंने प्राकृतिक विज्ञान (नेचुरल साइंस) नामक विषय को अपने अध्ययन के लिये चुना. इस कॉलेज से प्रथम श्रेणी मेंऑनर्स की डिग्री प्राप्त करने के बाद वे कॉस्मोलौजी में शोधकरने के लिये सन 1962 में कौम्बि्रज युनिवर्सिटी चले गये.सन 1965 में उन्होंने ‘प्रसारशील ब्रह्माण्ड के गुण (प्रोपर्टीजऑफ एक्सेवैडिंग युनिवर्स)’ नामक विषय पर अपना शोधप्रबन्ध (थीसिस) युनिवर्सिटी में जमा किया जिसके आधारपर उन्हें पी.एच.डी. की डिग्री प्रदान की गयी. एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस बीमार होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई को पूरा किया और साल 1965 में उन्होंने अपनी पीएचडी की डिग्री हासिल की. पीएचडी में इनके थीसिस का शीर्षक ‘प्रॉपर्टीज ऑफ एक्सपांडिंग यूनिवर्स‘ था. सन् 1985 में वे घातक रोग न्यूमोनिया से ग्रस्त हो गये जिसके कारण उनकी बोलने की क्षमता समाप्त हो गयी.जिस साल स्टीफन को अपनी बीमारी के बारे में पता चला उसी साल उनकी मुलाकात अपनी पहली पत्नी यानी जेन वाइल्ड हुई थी. हॉकिंग के इस बुरे वक्त में जेन ने उनका साथ दिया और साल 1965 में इन्होंने शादी कर ली. जेन और हॉंकिग के कुल तीन बच्चे थे और इनके नाम रॉबर्ट, लुसी और तीमुथियस है.हॉकिंग की ये शादी 30 सालों तक चली थी और साल 1995 में जेन और हॉकिंग ने तलाक ले लिया था. तलाक लेने के बाद हॉकिंग ने ऐलेन मेसन(श्वद्यड्डद्बठ्ठद्ग रूड्डह्यशठ्ठ) से विवाह कर लिया था और साल 1995 में हुई ये शादी साल 2016 तक ही चली थी.कैम्बि्रज से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भी हॉकिंग इस कॉलेज से जुड़े रहे और इन्होंने एक शोधकर्ता के रूप में यहां कार्य किया. इन्होंने साल 1972 में डीएएमटीपी में बतौर एक सहायक शोधकर्ता अपनी सेवाएं दी और इसी दौरान इन्होंने अपनी पहली अकादमिक पुस्तक, ‘द लाज स्केल स्ट्रख्र ऑफ स्पेस-टाइम’ लिखी थी. यहां पर कुछ समय तक कार्य करने के बाद साल 1974 में इन्हें रॉयल सोसायटी (फैलोशिप) में शामिल किया गया. जिसके बाद इन्होंने साल 1975 में डीएएमटीपी में बतौर गुरुत्वाकर्षण भौतिकी रीडर के तौर पर भी कार्य किया और साल 1977 में गुरुत्वाकर्षण भौतिकी के प्रोफेसर के रूप में भी यहां पर अपनी सेवाएं दी. वहीं इनके कार्य को देखते हुए साल 1979 में इन्हें कैम्बि्रज में गणित के लुकासियन प्रोफेसर (रुह्वष्ड्डह्यद्बड्डठ्ठ क्कह्म्शद्घद्गह्यह्यशह्म्) नियुक्त किया गया था, जो कि दुनिया में सबसे प्रसिद्ध अकादमी पद है और इस पद पर इन्होंने साल 2006 तक कार्य किया.स्टीफन हॉकिंग को उनके योगदान के लिए इन्हें कई अवार्ड दिए गए हैं.साल 1985 में हॉकिंग को आरएएस गोल्ड मेडल और साल 1987 डिराक मेडल ऑफ द इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल भी दिया गया था. इसके बाद सन् 1988 में इस महान वैज्ञानिक को वुल्फ पुरस्कार भी दिया गया था.प्रिंस ऑफ अस्टुरियस अवार्ड भी हॉकिंग ने साल 1989 में अपने नाम किया था. इस अवार्ड को मिलने के कुछ समय बाद इन्होंने एंड्रयू जेमेंट अवार्ड (1998), नायलोर पुरस्कार और लेख्रशिप (1999) भी दिया गया था.साल 1999 में जो अगला पुरस्कार इन्हें मिला था उसका नाम लिलाइनफेल्ड पुरस्कार (रुद्बद्यद्बद्गठ्ठद्घद्गद्यस्र क्कह्म्द्ब5द्ग) था और रॉयल सोसाइटी ऑफ आर्ट की तरफ से इसी साल इन्हें अल्बर्ट मेडल भी दिया गया था.
अवार्ड के अलावा इन्होंने कोप्ले मेडल (2006), प्रेसिडेंटियल मेडल ऑफ फ्रीडम (2009), फंडामेंटल फिजिक्स प्राइज (2012) और बीबीवीए फाउंडेशन फ्रंटियर्स ऑफ नॉलेज अवार्ड (2015) भी दिया गया हैं.प्रोफेसर स्टीफन हॉकिंग ने ब्रह्मांड को नियंत्रित करने वाले बुनियादी लॉ पर कई शोध किए हैं. हॉकिंग ने अपने साथी रोजर पेनरोस के साथ मिलकर एक शोध किया था और दुनिया को बताया था अंतरिक्ष और समय, ब्रह्मांड के जन्म के साथ शुरू हुए हैं और ब्लैक होल के भीतर समाप्त होंगे.आइंस्टीन की थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी और मंटम थ्योरी का प्रयोग करके, हॉकिंग ने ये भी निर्धारित किया कि ब्लैक होल पूरी तरह से शांत नहीं हैं बल्कि उत्सर्जन विकिरण करता है.इसके अलावा हॉकिंग ने ये भी प्रस्ताव किया था कि ब्रह्मांड की कोई सीमा नहीं है और विज्ञान की मदद से ये भी पता किया जा सकता है कि ब्रह्माण्ड की शुरूआत कब हुई थी और कैसे हुई थी.
संजय गोस्वामी
मुंबई,महाराष्ट्र
Check Also
लेख@ छत्तीसगढ़ के लोक परब दान के प्रतीक छेरछेरा
Share Oplus_131072 छत्तीसगढ़ के पावन भुइँया,जेखर महिमा अपरंपार हे।एकर कतको बखान करे जाय कम ही …