सीतपुर@नाबालिग को बहला फुसलाकार भगा ले जाकर जबरन दुष्कर्म के मामले में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही,मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार

Share

सीतपुर,07 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा नाबालिग सम्बन्धी अपराधों मे शामिल आरोपियों पर लगातार सख्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं प्रार्थी दिनांक 04/01/25 को थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 02/01/25 के शाम कों प्रार्थी की नाबालिग लड़की अपने घर से बिना किसी को कुछ बताये कही चली गई हैं, जो अभी तक वापस नही आई हैं,आस पड़ोस रिश्तेदारो में पता तलाश करने पर भी पता नही चल रहा हैं, प्रार्थी द्वारा शंका व्यक्त किया गया हैं कि प्रार्थी की नाबालिग लड़की कों कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगाकर ले गया हैं। मामले मे प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 11/25 धारा 137 (2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा नाबालिग का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश नाबालिग कों ग्राम मज़गाँव थाना बगीचा जशपुर से आरोपी जनक साय उफऱ् जनक राम के कजे से बरामद कर मामले मे अग्रिम कार्यवाही करते हुए महिला अधिकारी द्वारा नाबालिग से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया जो पीडि़ता बताई कि आरोपी जनक राम पीडि़ता कों शादी करने का प्रलोभन देकर पीडि़ता से जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया गया हैं, पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी कों हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम जनक साय उफऱ् जनक राम उम्र 22 वर्ष साकिन मजगाव थाना बगीचा जिला जशपुर का होना बताया आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर पीडि़ता कों बहला फुसला कर शादी करने का प्रलोभन देकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे 87, 64(2)(एम) बी.एन.एस. एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 जोड़कर आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक रघुराम भगत, आरक्षक धनकेश्वर यादव, संजय एक्का, मनोहर पैकरा, परमित भगत सक्रिय रहे।


Share

Check Also

एमसीबी@मैं झूठ नहीं बोलता, जो बोलता हूं वो करता हूं और काम तेजी से हो रहा है:स्वास्थ्य मंत्री

Share स्वास्थ्य मंत्री ने 151.13 लाख के विकास कार्यों की सौगात और भूमिपूजन।ख्वाबों का शहर …

Leave a Reply