रायपुर,@ रायपुर महापौर पद सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित

Share

@ नगर निगमों के लिए लॉटरी से आरक्षण संपन्न
रायपुर, 07 जनवरी 2025 (ए)।
नगरीय निकायों में आम निर्वाचन के लिए नगर निगमों में महापौर और नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में अध्यक्ष के पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया आज रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में संपन्न किया गया। इसमें प्रदेश के 10 नगर निगमों में होने वाले चुनाव के लिए प्रदेश के सभी 14 नगर निगमों में महापौर और अध्यक्षों का आरक्षण लॉटरी से निकाला गया। नगर
निगमों में महापौर पद, नगर पालिकाओं में अध्यक्ष पद और नगर पंचायतों में अध्यक्ष के पद के लिए आज आरक्षक लॉटरी से संपन्न किया गया। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के 10 नगर निगमों में होने वाले चुनाव के लिए प्रदेश के सभी 14 नगर निगमों में महापौर और अध्यक्षों का आरक्षण लॉटरी से पूरा कर लिया गया है।
किस क्षेत्र से कौन सा वर्ग होगा उम्मीद्वार
रायपुरः सामान्य महिला
रायगढ़ः एससी
अंबिकापुरःएसटी
कोरबाःसामान्य महिला
भिलाईःओबीसी
भिलाई चरौदाःओबीसी
रिसालीःएससी महिला
दुर्गःओबीसी
बिलासपुरःओबीसी
राजनांदगांवःसामान्य
चिरमिरीःसामान्य
जगदलपुरःसामान्य
धमतरी :सामान्य
बीरगांवः सामान्य महिला।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply