अंबिकापुर,@सडक सुरक्षा माह अंतर्गत,की गई स्कूली बसों की जांच

Share


अंबिकापुर,07 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा जिले में सडक सुरक्षा माह चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को सभी शिक्षण संस्थाओं के बस चालकों, परिचालकों को जागरुक किया गया। इस दौरान आवश्यक दस्तावेज सहित बसों की जांच की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों एवं रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा पुलिस लाईन ग्राउंड में सभी बस चालकों, परिचालकों को एकत्रित कर आरटीओ विभाग, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यातायात जागरूकता सहित विभिन्न जांच किये गए।
शिविर के दौरान जिले भर में शिक्षण संस्थाओं में उपयोग हो रहे लगभग 49 बस चालक, परिचालक बस सहित उपस्थिति हुए। मौके पर 12 पुलिस वाहन के चालक भी उपस्थित रहे, संयुक्त टीम द्वारा बसों की बारीकी से जांच कर वाहनों की फिटनेस, सीसीटीवी, इमरजेंसी गेट, लाइट, इंडिकेटर, वाइपर, फर्स्ट ऐड बॉक्स सहित अग्निशमन की व्यवस्था चेक किए गए। स्कूल बसों में पाई गई खामियों को तत्काल दुरुस्त कर करने के निर्देश दिए गए। शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की सहायता से नेत्र जांच सहित अन्य स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमे कुल 61 बस चालकों, परिचालकों ने भाग लिया। यातायात पुलिस टीम द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु बस स्टोपेज में बस खड़ी कर बच्चों को उतारने एवं रोड क्रॉस कराने हेतु परिचालक को समझाइश दी गई। रैश ड्राइविंग की सूचना हेतु संस्था प्रभारी का मोबाइल नंबर बस में बड़े-बड़े अक्षरों में अंकित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही वाहनों से प्रेसर हॉर्न एवं हाईलोजन लाइट निकलवाकर वाहन चालकों को तय मानक अनुसार लाइट एवं हॉर्न लगाने निर्देशित किया गया।
शिविर के दौरान नेत्र विशेषज्ञ डॉ. श्रुति, चिकित्सा अधिकारी पुलिस लाईन हॉस्पिटल डॉ मयंक शर्मा आरटीओ निरीक्षक अम्बिकापुर पंचम सिंह ,सहायक उप निरीक्षक निशिकांत एक्का, नेत्र सहायक लक्ष्मण गुप्ता ,अमित नापित, राजेंद्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक जितेंद्र यादव, लैब टेकनीशियन दिलिप खलखो, आरक्षक उमेश्वर सिंह, सुनील कुमार, शिवप्रताप सिंह, अमन पुरी लालमान सिंह स्टाप नर्स दीपशिखा रंजन शामिल रहे।


Share

Check Also

बिलासपुर@ रायपुर ननि के उपायुक्त के तबादले पर हाईकोर्ट की रोक

Share शासन ने सीएमओ बनाकर भेजा था महासमुंदबिलासपुर,12 जनवरी 2025 (ए)। नगर निगम रायपुर में …

Leave a Reply