सिंगरौली,@ सेप्टिक टैंक में मिली 4 दोस्तों की लाश,6 हत्यारे गिरफ्तार

Share


सिंगरौली,06 जनवरी 2025 (ए)। सिंगरौली जिले के बरगवां में चार लोगों की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया। तीन युवकों की हत्या गोली मारकर की गई थी। वहीं एक का गला घोंट दिया था। इसके बाद शव सेप्टिक टैंक में फेंक दिए थे। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। डीआईजी साकेत पांडे ने सोमवार दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी राजा रावत है। उसका जोगेंदर महतो और सुरेश प्रजापति से घर बनाने और सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर विवाद चल रहा था। डीआईजी ने बताया कि राजा रावत ने दो लोगों को गोली मारी।
आरोपी रोहित साकेत ने एक व्यक्ति की गोली मारी है। बाकी चार लोगों ने जोगिंदर महतो का गला दबाया है। इसके सभी शवों को सेप्टिक टैंक में डाला है। आरोपियों के पास से दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और देसी पिस्टल की खाली मैगजीन बरामद की गई है।


Share

Check Also

जयपुर@ आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह के पास से गांजा बरामद

Share जयपुर,03 मार्च 2025 (ए)। सोशल मीडिया पर आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय …

Leave a Reply