ये नया वायरस नहीं, हम बारीकी से नजर रख रहे…
एचएमपीवी वायरस पर बोले स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा
एचएमपीवी वायरस पर चिंता, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने दी राहत
यह वायरस 2001 में पहली बार पहचाना गया था
स्वास्थ्य विभाग स्थिति की बारीकी से कर रहा है निगरानी…
नई दिल्ली,06 जनवरी 2025 (ए)। इन दिनों ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानी एच एम पीवी वायरस को लेकर चिंता बढ़ गई है। चीन में फैल रहा इस वायरस के केस भारत में भी सामने आए हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पैनिक ना करने की अपील की है। जेपी नड्डा का कहना है कि ये वायरस नया नहीं है। सोमवार को उन्होंने कहा हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, हेल्थ एक्सपर्ट्स ने एचएमपीवी वायरस के बारे में यह स्पष्ट किया है कि यह वायरस कोई नया वायरस नहीं है, इसकी पहचान सबसे पहले वर्ष 2001 में हुई थी और कई वर्षों से यह विश्व भर में फैल रहा है। एचएम पीवी वायरस एक ऐसा वायरस है जो हवा के जरिए सांस लेते समय एक दूसरे में फैलता है यह सभी आयु वर्ग के लोगों में संक्रमण का कारण भी बनता है।
स्थिति पर बारीकी से नजर
नड्डा ने कहा कि हालात की समीक्षा के लिए 4 जनवरी को जॉइंट मॉनिटरिंग ग्रूप की बैठक 4 हुई। देश का हेल्थ सिस्टम और सर्विलेंस नेटवर्क्स किसी भी उभरते हुए हेल्थ चैलेंज के प्रति म्कि रिस्पांस देने के लिए सक्षम है और तैयार है। हम स्थिति की क्लोज मॉनिटरिंग कर रहे हैं हम स्थिति का बहुत नजदीकी से जायजा ले रहे हैं। हम यह कह सकते हैं कि हमें चिंता का कोई कारण नहीं होना चाहिए स्वास्थ्य विभाग इन सारी बातों पर नजर रखी है।
क्या है एचएमपीवी क्या है?
एचएमपीवी एक वायरल रोगाणु है जो सभी उम्र के लोगों में श्वसन संक्रमण का कारण बनता है। इसका पता पहली बार 2001 में चला। यह पैरामाइक्सोविरिडे परिवार से संबंधित है और ‘रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस’ (आरएसवी) से निकटता से संबंधित है। एचएमपीवी खांसने या छींकने से निकलने वाली सांस की बूंदों के साथ-साथ दूषित सतहों को छूने या संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आने से फैलता है। यह वायरस श्वसन संबंधी मामलूी परेशानी से लेकर गंभीर जटिलता से जुड़ी बीमारियों तक का कारण माना जाता है, विशेष रूप से शिशुओं,बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में।
भारत पड़ोसी देशों की स्थिति पर रख रहा नजर
उन्होंने आगे बताया कि यह विशेष रूप से सर्दी और बसंत के मौसम के शुरुआती महीनों में अधिक देखा जाता है। चीन में जो एचएमपीवी वायरस के मामले पर हाल ही में आई रिपोर्ट पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के साथ और वर्ल्ड बैंक वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के साथ चीन सहित पड़ोसी देशों में स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी है।।
उन्होंने कहा की डबल्यूएचओ जल्द ही वो अपनी रिपोर्ट साझा करेंगे हमसे आईसीएमआर और आईडीएसपी के साथ उपलब्ध सोर्स संबंधित वायरस के देशव्यापी डेटा को भी समीक्षा कर पाएंगे।
भारत में एचएमपीव्ही वायरस की दस्तक
बेंगलुरु में 2 और गुजरात में 1 केस की पुष्टि चीन में कहर बरपा रहे ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस की भारत में एंट्री हो गई है। सोमवार, 6 जनवरी को देश में इस वायरस के तीन मामले सामने आए। इनमें से दो मामले कर्नाटक के बेंगलुरु और एक गुजरात में मिले हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बेंगलुरु में दो संक्रमितों की पुष्टि की है, जबकि गुजरात में एक बच्चे के संक्रमित होने की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी है।
Check Also
नई दिल्ली,@ अब शिक्षकों के लिए हर सेमेस्टर में कम से कम 15 हफ्ते पढ़ाना अनिवार्य
Share आचार संहिता भी बनाई नईनए भर्ती नियमों के साथ यूजीसी ने शिक्षकों की नई …