अंबिकापुर@आग की चपेट में आई महिला की इलाज दौरान मौत

Share

अंबिकापुर,06 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। ठंड से बचने के लिए बिस्तर में पुआल डालकर सो रही वृद्ध महिला आग की चपेट में आ गई, इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिला के श्रीनगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचवटी निवासी जसोदिया आयाम पति महिपाल आयाम 73 वर्ष, 28 दिसम्बर 2024 की रात लगभग 9 बजे खाट में पैरा डालकर सो रही थी, ठंड से बचने के लिए वह पास में ही आग भी जलाकर रखी थी। देर रात अचानक आग के चपेट में वह आ गई। बाहर बरामदे में सो रहा पति महिपाल अपनी पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचा तो उसकी पत्नी बुरी तरह से आग की चपेट में आ गई थी। किसी तरह आग बुझाकर वह आग से झुलसी पत्नी को संजीवनी 108 एक्सप्रेस से श्रीनगर स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचा। यहां से रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया था, यहां सोमवार की सुबह उपचार के दौरान वह दम तोड़ दी। पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply